इंदौर दीपावली पर पटाखे हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं इनसे निकलने वाले हानिकारक धुएं से आंखों में इंफेक्शन होने की आशंका रहती है ।एएसजीआई हॉस्पिटल की डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि दीपावली के पटाखों से होने वाली परेशानी लेकर कई लोग आते हैं जरा आंख में किसी तरह की परेशानी हुई है तो घरेलू तरीके नहीं अपना चाहिए ।
सही समय पर अगर डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं तो आंख को बचाया जा सकता है वैसे तो पटाखों से सभी को दूर रहना चाहिए लेकिन फिर भी अगर पटाखे फोड़ रहे हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि आंख में डस्ट या छोटे कण का प्रवेश ना करें।देखने में आता है कि लोगों की परेशानी को छोटा समझते हैं यह लंबे समय तक समझ ही नहीं पाते हैं इनकी परेशानी कितनी बड़ी है पटाखों से नुकसान होने पर आंख से खून बहने लगता है ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए ऐसा करने से बच सकते हैं डां विनित मूथा ने बताया कि हर साल देश में दीपावली के दौरान हजारों लोगों की आंखें चली जाती है लेकिन बहुत कम को ही संख्या पता लग पाती यह पटाखों का उपयोग किया जा रहा है तो प्रोटेक्शन वाले कलर चश्मे का प्रयोग करें कई बार पटाखों से रोड के पत्थर भी आंखों में चले जाते हैं यहां भी नुकसानदायक होते हैं।