जिम्मेदारी में भी इंदौर" नंबर वन" पहली बार दिवाली पर कम रहा प्रदूषण

दिवाली पर हर साल जितना प्रदूषण होता है, उसकी तुलना मैं इस साल शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स  काफी कम रहा हे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यहा पहली बार हुआ है और बीतेेेेेेेे 5 साल की तुलना में सबसे कम हैं। केवल महू नाका इलाके में रात के समय कुछ घंटों के लिए इसकी मात्रा बढी थी  लेकिन कुछ घंटों बाद स्थिति फिर सामान्य  हो गई। पिछलेेे 5 वर्षों की तुलना में यह काफी कम रहा है। इधरम ध्वनि प्रदूषण में मामूलीी इजाफा हुआ है। बोर्ड के मुख्य मुखिया प्रयोगशालाा अधिकारी डॉ डीकेेे बघेला के अनुसार इस बार दिवाली पर होने वाली निगरानी काफी खास थी। पहली बार शहर  चार स्थान पर रियल टाइम निगरानी  मशीनों से पटाखों से होनेे वाले प्रदूषण का स्तर दर्ज किया जा रहा हैं। शहर में दशहरे पर हुुुुई निगरानी में प्रदूषण 6 गुनाा बढ़ गया था। आशंका जताई जा रही थी कि दिवाली बड़े़े पैमाने पर प्रदूषण होगा। बोर्ड ने 20 अक्टूबर से ही गणना  जारी कर दी थी । बाघेला नेे बताया कि हम लोगों नेेे इस बार छह स्थानों  पर निगरानी की थी। इसमेें पीएम 10 का औसत 84 रहा।